गुरुवार, 23 अप्रैल 2015

दानी सज्जनों के नाम अपील


अपाहिज राजेश
    मैं श्रीमती रमेश धर्मपत्नी श्री राजेश सुपुत्र श्री रामस्वरूप, गाँव गोठड़ा, जिला भिवानी (हरियाणा) की निवासी हूँ। मैं बहुत ही गरीब व लाचार महिला हूँ। मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। मेरा पति राजेश प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। गत वर्ष 21 जनवरी, 2014 को एक भयंकर सड़क दुर्घटना में अपाहिज हो गये हैं और चारपाई पर पड़े हुए हैं। अब न तो कोई कमाने वाला है और न ही घर में कमाई का कोई साधन है। पति के ईलाज के लिए मैं आप सबसे नम्र निवेदन करना चाहती हूँ कि आप जितनी भी हो सके हमारी आर्थिक मदद करने का कष्ट करें। आपकी बड़ी मेहरबानी होगी।

आर्थिक सहयोग देने के लिए निम्नलिखित पते पर सम्पर्क कर सकते हैं:-
श्रीमती रमेश धर्मपत्नी श्री राजेश
गाँव: गोठड़ा,
जिला: भिवानी (हरियाणा)
मोबाईल नं: 9812889105, 9416517646

यदि आप चाहें तो हमारे निम्नलिखित संयुक्त बैंक अकाऊंट नंबर में भी सहायता राशि डलवा सकते हैं। 
बैंक का नाम: यूको बैंक, शाखा लोहारू
नाम: राजेश एवं श्रीमती रमेश
खाता नंबर: 24880110030523
आईएफएससी कोड: UCBA0002488

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें