शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2015

दलितों के लिए पुलिस थानों में अलग सैल गठित की जाए: मनजीत दहिया

दलितों के लिए पुलिस थानों में अलग सैल गठित की जाए: मनजीत दहिया
23 अक्तूबर।
हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति (रजि.) के प्रदेशाध्यक्ष एवं भारतीय दलित पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया लाखनमाजरा ने फरीदाबाद जिले के सूनपेड गाँव में दलित परिवार पर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें जिन्दा जलाये जाने की घटना की कड़ी निन्दा करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लिखित में अपना ऐतराज जताया और सरकार से पुलिस थानों में अलग से दलित सैल गठित किए जाने की मांग की। राष्ट्रीय दलित नेता मनजीत दहिया ने कहा कि सूनपेड गाँव की घटना ने पूरे देश व प्रदेश में यह संदेश दिया है कि आज भी दलित व पिछड़ा वर्ग के लोग सुरक्षित नहीं हैं। आज भी दलित पिछड़े समाज के लोगों को इन्सान नहीं समझा जा रहा, बल्कि राजनीतिक पार्टियों के नेता इन्हें केवल अपनी झूठी संवेदनाओं की आड़ में वोट के लिए इस्तेमाल करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही देश के प्रधानमंत्री, केन्द्रीय गृहमंत्री तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात करके पुलिस थानों में अलग से दलित सैल गठित किये जाने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का दलित व पिछड़ा वर्ग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है। यदि समय रहते इस समाज का ध्यान नहीं रखा गया तो भयंकर परिणाम सामने आ सकते हैं। समिति के संस्थापक मास्टर बलवंत सिंह नरवाल, समिति के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कश्यप टिटौली, प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान वाल्मिकी, प्रदेश महासचिव महाशय सूरजभान सांगी, रोहताश सिंह अहलावत, महेन्द्र दहिया धनासरी, मदन लाल नागर भिवानी, मास्टर सुरेश अठवाल, नरेश गोठवाल, डॉ. गजानंद वर्मा, रामकिशन बामनिया, राजबाला, कौशल्या देवी, ओमपति देवी, बलवान पांचाल आदि ने भी सूनपेड़ गाँव की घटना की भरसक निन्दा की है और सरकार से मांग की है कि आगे इस तरह की कोई अनहोनी न हो सके, इसके लिए प्रदेश एवं स्थानीय स्तर पर कड़े प्रशासनिक कदम उठाये जायें और पीड़ित परिवारों को ठोस सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। 

(मनजीत सिंह दहिया)
प्रदेश अध्यक्ष,
हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति (रजि)
मोबाईल नं. 9416517646
www.manjeetdahiyakikalamse.blogspot.in
e-mail : manjeet.lakhanmajra@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें