पीडि़तों के लिए अम्बेडकर संघर्ष समिति ने
आर्थिक मदद राहतकोष बनाया
3 मार्च : हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति रजि के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि समिति ने जाट आरक्षण के दौरान हुए पीडि़तों के लिए अम्बेडकर संघर्ष समिति ने आर्थिक मदद राहत कोष का गठन किया है। इस समिति ने 21 सदस्यों को सदस्य बनाया गया है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह दहिया ने प्रदेश की जनता, सामाजिक संगठनों, सरकारी कर्मचारियों, गैर सरकारी कर्मचारियों, व्यापारिक संस्थानों से अपील की कि जाट आरक्षण के दौरान जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई नहीं हो सकती, इसीलिए इस दु:ख की घड़ी में हम सबको बड़-चढ़ कर मदद के लिए आगे आना होगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों का इस घटनाक्रम में सब कुछ नष्ट हो गया है और वे आज सडक़ों पर आ गए है उनके लिए अधिक से अधिक संख्या में इस मुहिम का हिस्सा बनें और हर सम्भव सहायता करें। अम्बेडकर संघर्ष समिति रजि हर उस व्यक्ति या संस्था से मदद लेगी जो स्वेच्छा से कुछ न कुछ इसमें योगदान करना चाहता है चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल या संगठनों से जुड़ा हो। उन्होंने व्यापारिक संगठनों से भी अपील की कि वे इस बुरे समय में एक व्यापारी ही दूसरे व्यापारी के काम आता है। आज उजड़े हुए व्यापारियों को हम मानवता के आधार पर कुछ न कुछ अपनी नेक कमाई से योगदान दें। यह इंसानियत धर्म भी है और फर्ज भी है।
मंजीत सिंह दहिया ने कहा कि सरकार वैसे तो अपने तौर पर मुआवजे की घोषणा पहले ही कर चुकी है परन्तु एक इंसान होने के नाते इंसानियत के नाते प्रदेश के नागरिकों से अपील की कि वे समिति के खाता न 8302011000891 आई एफ एस ई कोड वीआईजेबी0008302 पर पीडि़तों के लिए आर्थिक मदद राहतकोष में भिजवाने की कृपा करें ताकि राहत कोष का लाभ लाभार्थियों को समय पर दिया जा सके। उन्होंने कहा कि जातीय हिंसा में जो करोड़ों का नुकसान हुआ है वह बहुत ही दुखदायी है। इस अवसर पर डॉ अम्बेडकर सेवा समिति गांव हरन्दपुर, बावल के प्रधान राजनारायण जाटव, पहलवान सिंह पूर्व सरपंच, इन्द्राज, समिति के प्रदेश सचिव विनोद चौहान, समिति के प्रदेश मीडिया प्रभारी विरेन्द्र कटारिया, संदीप बेरवाल, धर्मबीर उर्फ धर्मा, राजेश बेडवा, डाक्टर हरवीर राठी घड़ोठी, राजकुमार उर्फ लीला फौजी, सुभाष सुरलिया, प्रसिद्व समाज सेवी सोनू पहलवान सहित अनेक पदाद्यिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत दहिया गांव अजीतपुर जिला भिवानी के सुरेन्द्र कटारिया को समिति का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया।
मनजीत सिंह दहिया
मो 9416517646
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें