गुरुवार, 29 सितंबर 2016

प्रैस विज्ञप्ति

स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह को लेकर समिति की बैठक सम्पन्न
सर्जिकल आप्रेशन भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है : मनजीत दहिया

30 सितम्बर : हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति रजि की प्रदेश कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता मनजीत सिंह दहिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह में बढ़-चढ़ कर भाग लेगी तथा गुडग़ांव में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नवम्बर 2016 को इस जयंती समारोह का शुभारम्भ करेगें। इस मौके पर समिति के सभी पदाद्यिकारी व कार्यकर्ता भी विशेष रूप से गुडग़ांवा पहुचेंगे। समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय दलित नेता मनजीत दहिया लाखन माजरा ने बैठक में स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह को ऐतिहासिक बनाये जाने के निर्णय पर हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल जी का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि इस स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में अनेकों सम्मेलनों का आयोजन कर राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों को प्रेरित करेगी। वहीं स्वर्ण जयंती वर्ष की राज्यस्तरीय गठित कमेटी में हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति रजि को शामिल किए जाने की मांग प्रदेश के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल जी को पत्र लिखकर की है।
समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि समिति भी इस कमेटी में शामिल होकर राज्य सरकार को अपने सुझाव देना चाहती है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए सर्जिकल आप्रेशन भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि पिछले 30 वर्षो से पाकिस्तान आतंकवाद का नंगा नाच कर रहा था उसको अब करारा जवाब मिल गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने 18 भारतीय सैन्य सपूतों का बदला दे लिया है। हमले के दस दिन के भीतर ही भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर गुलाम कश्मीर में सांत आंतकी कैम्पों को तबाह कर दिया जो ऐतिहासिक घटना है। बदले की इस कार्यवाही के बाद उन 18 शहीदों के परिवारों के साथ सभी भारतवासियों के भी कलेजे ठंडे हो गए। इस बैठक में समिति के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कश्यप टिटौली, समिति के प्रदेश महासचिव रोहतास अहलावत, समिति के संरक्षक डॉ रघबीर सिंह दहिया, सेवानिवृत सी डी पी ओ दर्शना देवी, वकीलचन्द वर्मा, संजय कायत, डॉ गजानन्द वर्मा, मनबीर तंवर, बलवान बाल्मीकि, नरेश गोठवाल, कुमारी किरण गिल, संदीप खारिया सहित समिति के सभी पदाद्यिकारी भी उपस्थित थे।

मनजीत सिंह दहिया
मो 9992249430

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें